अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ चुनाव संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज
नंदयाला (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान के पहले प्रचार अभियान पर रोक लग जाने के बावजूद रैली में शामिल होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. नंदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीरा रेड्डी ने बताया कि अर्जुन शनिवार को नंदयाला विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एस रवि चंद्र किशोर रेड्डी के आवास पर कथित तौर पर एक रैली में आए थे.
रघुवीरा रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने चुनाव प्रचार पर रोक की अवधि के दौरान रैली में आकर एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का उल्लंघन करने के आरोप में अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.”