महाराष्ट्र में बीजेपी प्लस क्लियर कट!, महा विकास अघाड़ी की अटक गई गाड़ी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शाम छह बजे तक दोनों प्रदेश में मतदाताओं ने अपनी पसंद के प्रतिनिधियों के पक्ष में वोट डाले। जिन्हें कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं होगा, उन्होंने NOTA दबाया होगा। झारखंड की कुल 81 सीटों के लिए दो चरणों में जबकि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ है। वोटिंग खत्म होते-होते एग्जिट पोल्स के नतीजों के लिए टीवी चैनलों की महफिलें सज गईं। महाराष्ट्र के लिए आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, वहां बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जता रहे हैं।
सभी सर्वे में बीजेपी प्लस को बढ़त
इस बार, चाणक्य स्ट्रैटिजिज, मैट्रिज, पीपल्स पल्स, पी-मार्क और पोल डायरी ने सर्वे किए हैं। इन सभी ने अपने सर्वे में पाया है कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के मुकाबले महायुति को बढ़त हासिल है। बड़ी बात है कि इनमें से किसी भी सर्वे संस्थान ने न एमवीए की जीत दिखाई है और न ही त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जताई है। सभी ने बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की महायुति को स्पष्ट बहुमत दिया है।
इस बार कसौटी पर खरा उतरेंगे एग्जिट पोल्स?
हालांकि, इस बार के लोकसभा चुनावों और हरियाणा विधानसभा के चुनावों में आए एग्जिट पोल्स पूरी तरह धराशायी हो गए। लोकसभा चुनाव हो या हरियाणा विधानसभा चुनाव, दोनों ही मौकों पर एग्जिट पोल्स के अनुमान असल नतीजों से बिल्कुल उलट रहे। लोकसभा चुनाव में ही जब असल नतीजे एग्जिट पोल्स से मैच नहीं किए तो सर्वे संस्थानों की भद्द पिट गई। फिर हरियाणा विधानसभा में यही असफलता रिपीट होने के बाद सर्वे और उसके आधार पर निकाले गए नतीजों की पूरी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ गए। देखना होगा कि क्या इस बार महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में सर्वे संस्थान कसौटी पर खरा उतर सकेंगी? 23 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा जब चुनाव आयोग असली नतीजे घोषित करेगा।