बीजेपी नेता का बड़ा दावा, फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम…कैसे जीता था PM मोदी का विश्वास?
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद से देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बने गए हैं। महायुति सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय निश्चित होने के बाद यह माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने की संकेत अब बीजेपी नेता भी दे रहे हैं। एक बीजेपी नेता ने दावा किया है महाराष्ट्र के सीएम पद के देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है। पिछली सरकार में फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे।
अगर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नई सीएम की शपथ लेंगे तो वहीं तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। वह पहली बार 2014 में राज्य के सीएम बने थे। इसके बाद उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। वह ऐसा करने वाले राज्य के दूसरे सीएम हैं। 2019 में वह हालांकि सिर्फ पांच दिन सीएम रहे थे और फिर उन्होंने अजित पवार के एनसीपी में लौट जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस राज्य बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं। उन्हें करीब से जानने वाले बताते हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत से इस मुकाम हासिल किया है।
राजनीतिक हलकों में आमतौर पर उनके बारे में कहा जाता है आरएसएस मैन इन बीजेपी, लेकिन करीब से जानने वाले यह भी कहते कि फडणवीस इस लाइन को नहीं बल्कि बीजेपी मैन इन आरएसएस को पूरा करते हैं। एबीवीपी से राजनीति में कदम रखने वाले फडणवीस 22 साल की उम्र में पार्षद और फिर 27 साल की उम्र में मेयर बने थे। इसके बाद वह 1999 में पहली बार विधायक चुने गए थे। राजनीतिक के जानकार कहते हैं कि 2014 में फडणवीस जब राज्य बीजेपी के अध्यक्ष थे। बीजेपी शिवसेना का गठबंधन कितनी सीटें जीतेगा? इसका सटीक अनुमान फडणवीस ने लगाया था। यह वह पहला वाकया था जब पीएम मोदी का भरोसा फडणवीस पर बढ़ा था।
राजनीति के जानकार बताते हैं कि 2014 के विधानसभा चुनावों में जब बीजेपी अकेली लड़ी थी तो फडणवीस इसके आधार में थे। पार्टी ने तब 122 सीटें जीती थी। इसके बाद फिर शिवसेना के सहयोग से सरकार बनाई थी। 2019 में हालांकि चीजें बिगड़ गई थी लेकिन एमवीए सरकार के गिरने और महायुति की वापसी में भी फडणवीस की भूमिका मानी जाती है। महाराष्ट्र के राजनीतिक विश्लेषक दयानंद नेने कहते हैं बीजेपी जिसे भी सीएम बनाए। यह पार्टी आलाकमान और नवनिर्वाचित विधायकों की पसंदगी का मामला है लेकिन चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता देवाभाऊ यानी देवेंद्र को सीएम बनाने के जोश से जुटे थे। ऐसे में ग्राउंड जीरो पर देवेंद्र की डिमांड है। नेने कहते हैं कि फडणवीस महाराष्ट्र के ऐसे नेता है शरद पवार से सीधे टकराए हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने राज्य सभी क्षेत्राें में एमवीए को साफ कर दिया है। महायुति की महाजीत से फडणवीस का कद बड़ा हुआ है।
नेने कहते हैं कि शायद यही वजह है कि पीएम मोदी के वह भरोसमंद बनकर उभरे हैं। उनके सीएम बनने की चर्चा है। अगर वह सीएम नहीं बनते हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी उनके नाम की चर्चा है। नेने कहते हैं फडणवीस ही वह शख्स हैं जिन्होंने लोकसभा चुनावों में जब महाराष्ट्र में कम सीटें मिली थीं तो इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने पद छोड़ने से रोक दिया था। नेने कहते हैं फडणवीस शायद इन दिनों अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में जब राज्य में 45 नगर निगमों/पालिकाओं के चुनाव होने हैं तब देखना होगा पार्टी अपने सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज का कैसे उपयोग करती है?