भाजपा नेता ने धोखा दिया…बुर्का पहनाकर मुझे होटल ले जाते-भाजपा नेत्री
बरेली: यूपी में उपचुनाव के सरगर्मियों के बीच भाजपा नेता और भाजपा नेत्री के प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष की भाजपा नेत्री के अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद जमकर दोनों की छिछालेदर हो रही है। वहीं, भाजपा नेता अनीस अंसारी का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह ऑडियो मेरा नहीं है इसे एआई की मदद से बनाया गया है।
वहीं, पीड़ित महिला और भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया है कि अनीस ने बहला फुसलाकर मेरे साथ ढाई साल तक संबंध बनाए। जब मैंने अनीस से शादी करने के लिए बोला, तो उन्होंने कहा कि पहले अपने पति को तलाक दो। मैं उन पर बहुत भरोसा करती थी। मुझे लगता था कि अनीस बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वो मुझे जिंदगी भर खुश रखेंगे। इसलिए मैंने अपने पति को तलाक दे दिया। इसके बाद मैं दोनों बेटों के साथ 10 बाई 10 फिट के कमरे में आकर रहने लगी।
भाजपा नेता अनीस अंसारी का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह ऑडियो मेरा नहीं है इसे एआई की मदद से बनाया गया है ताकि मुजे बदनाम किया जा सके। भाजपा नेता का 2 ऑडियो सामने आया है। पहला- 1 मिनट 23 सेकेंड और दूसरा- 6 मिनट 3 सेकेंड का है। पहले ऑडियो की बातचीत पढ़िए….
दोनों के बीच की वार्तालाप कुछ इस तरह है…पढ़िए
भाजपा नेत्री: तूम मुझे क्यों टेंशन दे रहा, मैं मर वर गई तो।
भाजपा नेता: टेंशन में क्या मरने देंगे। तेरी…। तू बड़ी वाली है। जब तेरी बात को हर समय हां-हां कर रहे हैं। इसके बाद ये फाइनल कर लो, वो फाइनल कर लो, कहती रहती है। एग्रीमेंट करा दें…शर्तों पर होता है प्यार-मोहब्बत।
भाजपा नेत्री: हां, शर्तों पर तो शादी कर ली थी, अब मेरे साथ तो मोहब्बत शर्तों में नहीं कर रहे।
भाजपा नेता: गाली-गलौज करते हुए…हम बड़े वाले हैं। हम अपनी बातों के बादशाह रहे हैं। पहले अपने पहले वाले पति को इस्तीफा दे, फिर मैं तेरे साथ शादी करूंगा।
भाजपा नेत्री: पक्का बिल्कुल।
भाजपा नेत्री: आप इस बात पर राजी हैं, जो मैंने अभी कहा। अच्छा मैं पूछ रही हूं कि मैं कौन हूं।
भाजपा नेता: छोटी बहू है। अरे नहीं भूल गया…छोटी बहू थी।
भाजपा नेत्री: छोटी बहू थी तो फोन काट दीजिए।
भाजपा नेता: छोटी बहू परसो तक थी, लेकिन जब मिले थे तो मैंने छोटी बहू की खूब खिदमत (आदर) की।
भाजपा नेत्री: फोन काट दीजिए।
भाजपा नेता: गाली देते हुए…जब गलती तुम करो तो फरिश्ते हो। तुमको जब मन करे मेरी गाड़ी में आकर बैठ जाओ। मुझसे जो बन पड़ेगा, मैं अपने बच्चों के लिए या तुम्हारे खर्चे के लिए दे दूंगा।
भाजपा नेत्री: ऐसी बात मत कीजिए
भाजपा नेता: चलो कोई बात नहीं। मैं एक दो दिन में लखनऊ जा रहा हूं। अगर तू कहे तो फोन करूं नहीं तो बता।
भाजपा नेत्री: कार से चलूंगी। ट्रेन से नहीं जाऊंगी। गर्मी बहुत है।
पति पत्नी की तरह 2 साल थे, निकाह का वादा किया
भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2 साल तक मेरे साथ पति पत्नी की तरह थे। निकाह करने का वादा भी किया था। हर वक्त मेरी मदद भी करते थे। मेरे बच्चों का भी दाखिला उन्होंने दिलवाया था। लेकिन अब निकाह करने के लिए बोली तो मना करने लगे इसलिए उनकी शिकायत पार्टी के नेताओं से की है।
भाजपा नेत्री ने बनाया हनीट्रैप का शिकार: अनीस अंसारी
वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा नेता अनीस अंसारी ने बताया है कि भाजपा नेत्री ने उन्हें हनीट्रैप का शिकार बनाया। मौके का फायदा उठाकर मुझसे काफी रुपए वसूल चुकी है। उन्होंने एक महीने पहले भाजपा नेत्री और एक यूट्यूबर के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।