बाबा रामदेव की कंपनी ने की धुआंधार कमाई, बड़े-बड़ों के छुड़ाए छक्के
नई दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले वित्त वर्ष में धुआंधार कमाई की है। कंपनी की कुल कमाई 9,335.32 करोड़ रुपये रही। यह इसके पिछले साल से 23.15 फीसदी ज्यादा है। इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह रही पतंजलि फूड्स की बिक्री और समूह की दूसरी इकाइयों से हुई कमाई। पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था। वित्त वर्ष 2023-24 में पतंजलि आयुर्वेद को अन्य आय के रूप में 2,875.29 करोड़ रुपये मिले। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा सिर्फ 46.18 करोड़ रुपये था। कंपनी ने यह जानकारी रजिस्ट्रार को दी है। टॉफलर नाम के बिजनेस इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी जुटाई है। कंपनी रजिस्ट्रार को दी गई सूचना में कहा गया है कि इसमें पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) और समूह की अन्य इकाइयों से आय शामिल है।
बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद का यह प्रदर्शन कई लिहाज से महत्वपूर्ण है। कंपनी के ये आंकड़े ऐसे समय आए हैं जब ज्यादातर भारतीय कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे बहुत उत्साहजनक नहीं रहे हैं। कुल आमदनी का पिछले वित्त वर्ष में 23.15 फीसदी बढ़कर 9,335.32 करोड़ रुपये होना शानदार ग्रोथ को दिखाता है।
ऑपरेशन से इनकम घटी, पर कारण…
परिचालन से कंपनी की आय (मुख्य रूप से शुद्ध बिक्री से आय) पिछले वित्त वर्ष के लिए 14.25 फीसदी घटकर 6,460.03 करोड़ रुपये रही। पतंजलि आयुर्वेद की ओर से एक जुलाई, 2022 को अपने खाद्य कारोबार को पतंजलि फूड्स को ट्रांसफर करने से रेवेन्यू प्रभावित हुआ। पतंजलि के खाद्य कारोबार में बिस्कुट, घी, अनाज और न्यूट्रास्युटिकल्स शामिल हैं।