मध्यप्रदेश
एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में भदाभदा स्थित बटालियन में रहने वाले एएसआई ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है, पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कर्ज के कारण मानसिक तनाव होने की बात कही गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कमला नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई का नाम अनिल नागेराव था जो 25 वीं बटालियन वाहिनी परिसर में रहते थे, वर्तमान में स्टेट गैरेज में एएसआई थे।
शुक्रवार को अनिल अपने घर से निकले थे, जिसके बाद उनके बेटे ने देखा कि गैरेज में पिता फंदे पर लटके हुए हैं। तत्काल मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और उनको डॉक्टर पर ले गए, यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण जान देना बताया गया है।