अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं मिलने का आरोप, LG सक्सेना ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली. उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने पुलिस महानिदेशक (कारागार) को 24 घंटे के भीतर आम आदमी पार्टी के उस दावे पर रिपोर्ट देने को कहा है, जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि AAP के नेताओं ने यह आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को जेल में शुगर की दवाएं नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं. राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शुगर की दवाएं नहीं दी जा रही हैं. वहीं जेल में अरविंद केजरीवाल के खान-पान को लेकर सवाल उठे हैं. बताया जा रहा है कि वे जानबूझकर शुगर को बढ़ाने वाले मीठे और दूसरे खाने खा रहे हैं.
इसके जवाब में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी ने कोर्ट में झूठ बोला है. आतिशी ने कहा, ‘सबसे पहला झूठ है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं, मिठाई खा रहे हैं. ये सरासर झूठ है. उनको डॉक्टर द्वारा बनाया गया एक स्वीटनर Erythritol दिया जा रहा है. ईडी ने यह भी झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल रोजाना आलू, पूरी जैसा खाना खा रहे हैं. ईडी वालों भगवान से डरो. आपने खुद अदालत में जो डाइट चार्ज जमा किया है, वह दिखा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने केवल एक दिन पूरी खाई थी और वह था नवरात्र का पहला दिन.’
आतिशी ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में नवरात्रों के पहले दिन आलू, पुरी का प्रसाद बनता है और सब लोग खाते हैं. अब आप लोग नवरात्रि का प्रसाद भी नहीं खाने देंगे? आतिशी ने कहा कि यह सारे झूठ इसलिए फैलाए जा रहे हैं ताकि ईडी अरविंद केजरीवाल को दिए जा रहे घर के खाने को रोक सके. घर का खाना रुक गया तो उनको तिहाड़ जेल के अंदर कब क्या खिलाया जा रहा है? किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. आतिशी ने सवाल उठाया कि क्या अरविंद केजरीवाल की जान पर हमला करने के लिए एक साजिश हो रही है? आतिशी ने यह आरोप भी लगाया कि मांगने पर भी जेल में अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही है. अरविंद केजरीवाल अपने डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना चाहते हैं तो ईडी उसका भी विरोध कर रही है.