बीड सरपंच हत्या मामले में आरोप, फडणवीस ने धनंजय को किया तलब, मंत्री पद पर लटकी तलवार?
मुंबई : महाराष्ट्र के बीड जिले के मासाजोग ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में राजनीति तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं ने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाया है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और धनंजय मुंड की मुलाकात हुई। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे को तलब किया। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री फडणवीस पर धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने का बहुत दबाव है।
हालांकि, मुलाकात के बाद मुंडे ने कहा कि सहयाद्री गेस्ट हाउस में जिस समय उनके विभाग की बैठक थी, उसी समय मुख्यमंत्री की भी बैठक थी, इसलिए हमारी मुलाक़ात हुई। देशमुख की हत्या मामले में टारगेट किए जाने पर मुंडे ने मीडिया से कहा कि इस घटना की आड़ में मुझे राजनीतिक रूप से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
आखिर क्या है बीड का मामला
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को दोपहर में अपहरण हो गया था और कुछ घंटे बाद उनका शव मिला था। सरपंच की हत्या कथित तौर पर उनके गांव के पास एक पवन ऊर्जा संयंत्र में जबरन वसूली के प्रयास में हस्तक्षेप करने के कारण हुई थी। पुलिस का कहना है कि बीड जिले में पवन चक्की लगाने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पुलिस के अनुसार, सरपंच देशमुख ने मामले में हस्तक्षेप कर जबरन वसूली रोकने की कोशिश की थी। सरपंच की हत्या मामले में विष्णु चाटे समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
विपक्ष के आरोप
विपक्ष ने इस घटना को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं। साथ ही गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सरकार जांच की बात कर रही है, लेकिन सच्चाई स्वीकार करने को तैयार नहीं है। पटोले ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। पटोले ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाना जरूरी है। वहीं बीड जिले से बीजेपी के ही विधायक सुरेश धस भी मामले में धनंजय मुंडे के करीबी लोगों का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया का आरोप है कि हत्या का मास्टरमाइंड वाल्मिक कराड है। कराड धनंजय मुंडे का करीबी है और कराड को हत्या मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है।
संजय राउत का फडणवीस पर अटैक
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने गुरुवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज करते हुए कहा कि वह ‘बीड के नक्सलियों’ को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल फडणवीस का पसंदीदा शब्द है। अब सवाल यह है कि वह बीड के नक्सलियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे। राउत ने दावा किया कि फडणवीस और बीजेपी बीड में नक्सलवाद को समर्थन दे रहे हैं, जिसकी वजह से जिले की हमारी प्रिय बहनें विधवा हो रही हैं। देशमुख हत्याकांड का सरगना मंत्रिमंडल में है। बीते कुछ वर्षों में बीड में 38 लोगों की हत्या हुई। राउत ने बताया कि देशमुख के ‘वास्तविक हत्यारों’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 29 दिसंबर को बहुदलीय मोर्चा निकालने का आह्वान किया गया है।