‘आजाद’ का नया पोस्टर अजय देवगन ने शेयर किया , फैंस ने लुटाया अमन-राशा की केमिस्ट्री पर प्यार
नई दिल्ली. अजय देवगन के भतीजे और रवीना टंडन की बेटी फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू करने जा रहे हैं. बीते दिन मंगलवार को फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था. दर्शकों ने टीजर पर खूब प्यार लुटाया था. अब अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें अमन और राशा का रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
अजय देवगन, डायना पेंटी, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर एक्शन फिल्म फिल्म ‘आजाद’ का टीजर सामने आने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. लोग अजय देवगन के भतीजे को पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब खुद अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल दोगुना कर दिया है. ‘आजाद’ के निर्माता अभिषेक कपूर ने फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दर्शकों को खास तोहफा दिया था.
अजय ने शेयर किया आजाद का नया पोस्टर
अजय देवगन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अमन और राशा को एक-दूसरे लगाते नजर आ रहे हैं. अजय ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “हर यादगार कहानी की शुरुआत एक प्रेम कहानी से होती है… #आजाद टीजर आउट नाउ. इस पोस्टर पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये भी आपकी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे की तरह डेब्यू हिट साबित होगी. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये फिल्म पक्का हिट होगी बॉस.’
टीजर ने जीता था दर्शकों का दिल
बीते दिन ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध की याद दिलाने वाले इस टीजर में महाराणा प्रताप को दिखाया गया है, जिन्होंने 40 हजार की एक खतरनाक दुश्मन सेना का सामना केवल आठ से नौ हजार सैनिकों के साथ किया. टीजर में महाराणा प्रताप के घोड़े पर फोकस किया गया है, टीजर में उसे ‘हाथी जितना लंबा’, ‘मोर की तरह पतली गर्दन वाला’ और ‘बिजली की तरह तेज’ बताया गया है, कहा गया है कि यह तेजी के साथ घाटियों को पार करने में सक्षम है.
बता दें कि आजाद का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है, जिन्हें काई पो चे, केदारनाथ, रॉक ऑन और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म आजाद महाराणा प्रताप के ‘वफादार घोड़े’ पर आधारित है.