एडवांस बुकिंग, Pushpa 2 फिल्म के दनादन बिक रहे टिकट, कर ली तगड़ी कमाई
नई दिल्ली. साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा भाऊ के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना भी फिल्म में श्रीवल्ली के रोल में दिखेंगी. इस बीच मेकर्स ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिलहाल कुछ चुनिंदा राज्यों में ही मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए आधिकारिक रूप से एडवांस बुकिंग 14 राज्यों में शुरू हो चुकी है, जिनमें बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन के 2डी और 3डी फॉर्मेट में लगभग 15 हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म के हिंदी 2डी वर्जन के 9459 टिकटे बिक चुके हैं. वहीं, हिंदी 3डी वर्जन के 4826 टिकटों की बिक्री हुई है. अभी तक ‘पुष्पा 2: द रूल’ के हिंदी वर्जन के अभी तक 14285 टिकट बिक चुके हैं. इस तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज से पहले ही 36.47 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है.
ब्लॉक सीटों के साथ अभी तक ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म का टोटल बिजनेस 92.39 लाख रुपये का हो चुका है. वैसे फिल्म की रिलीज में अभी 4 दिन बाकी हैं और एडवांस बुकिंग में फिल्म की कमाई अभी और इजाफा होगा.
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स, 3डी और 2डी वर्जन में रिलीज देगी. फहद फाजिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. सुकुमार ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म का डायरेक्शन किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.