3 महीने के अंदर कर डाली 2 शादियां! अदिति राव हैदरी की रॉयल्टी पर जान छिड़क रहे फैंस
नई दिल्ली: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ सूर्यनाराण ने 16 सितंबर 2024 को अपनी शादी का ऐलान करके फैंस को रोमांचित कर दिया था. कपल ने तब तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी. सेरेमनी में खास लोग ही शामिल हुए थे. साधारण तरीके से हुई शादी ने सबका दिल जीत लिया था. कपल ने एक बार फिर शादी की है. उन्होंने दूसरी बार 27 नवंबर को शाही अंदाज से अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में शादी की, जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
अदिति राव हैदारी और सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. रॉयल वेडिंग राजस्थान के खूबसूरत अलीला फोर्ट में हुई, जहां से अरावली का खूबसूरत नजारा मिलता है. यह किला 200 साल पुराना है. सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनर लहंगे में अदिति राव बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने काफी ज्वैलरी पहनी हुई है.
अदिति और सिद्धार्थ अपनी पहली शादी में सिंपल लुक में नजर आए थे. एक्ट्रेस ने जहां पारंपरिक तरीके से गोल्डन साड़ी पहनी थी, वहीं एक्टर सफेद रंग के धोती-कुर्ता में दिखे थे. कपल ने मार्च में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी सगाई की जानकारी दी थी. अदिति ने तब कैप्शन में लिखा था, ‘उसने ‘हां’ कहा’ और सगाई हो गई. सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में अदिति की बात को दोहराते हुए लिखा, ‘उसने हां कहा.’