अडानी समूह ने अमरीका में ऊर्जा और मजबूत अवसंरचना क्षेत्र में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा अडानी ग्रुप
नई दिल्ली। बंदरगाह, हवाई अड्डा, सीमेंट और हरित ऊर्जा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में काम करने वाले अडानी समूह ने अमरीका में ऊर्जा और मजबूत अवसंरचना क्षेत्र में 10 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट्र में यह जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि अमरीका में उसके निवेश कार्यक्रम से वहां 15 हजार नौकरियों के नए अवसर उत्पन्न हो सकते हैं।
गौतम अडानी ने डिजिटल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा, “भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के बढ़ने के साथ ही, अडानी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और लचीली अवसंरचना परियोजनाओं में 10 अरब डालर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा कि समूह के निवेश कार्यक्रम से अमेरिका में 15,000 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।