मध्यप्रदेश
पैदल जा रहे युवक को ट्रॉला ने कुचला, मौत
दमोह। : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गहरा निवासी एक युवक बीड़ी का बंडल लेने घर से निकला था बीच सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला ने युवक को रौंद दिया। मृतक दुर्गा उर्फ झुमका पिता किशोरी पटेल 30 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में दमोह जबलपुर एनएचएआई 34 गहरा पर 20 मिनट के लिए जाम लगा दिया।
वहीं पुलिस ने ट्राला को जबेरा सिग्रामपुर के पास पकड़ लिया चालक को कस्टडी में लेकर लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थाना प्रभारी ने शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल सका है।