इमारत की दरार में से आ रही थी अजीब आवाज, फौरन बुलाया फायर ब्रिगेड!
एक इमारत की दरार में से अजीब आवाजें सुनाई दीं. जब उसने दरार में टॉर्च डालकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि अंदर एक बिल्ली फंसी हुई थी. पहले तो उसने खुद ही उस बिल्ली को बचाने की कोशिश की, मगर जब उससे नहीं बन पड़ा तो उसने फायर ब्रिगेड को बुला लिया.
मोहम्मद आशिक (Mohamed Ashik) 25 साल के हैं और चेन्नई में रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनके सकारात्मक वीडियोज के मुरीद हैं. मोहम्मद अक्सर दूसरों की मदद करने वाले वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बिल्ली की जान बचाई. वो एक इमारत के पास जिसमें एक दरार है. लोगों ने उन्हें बताया कि दरार में से अजीबोगरीब आवाजें आ रही हैं. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि वो आवाजें बिल्ली की हैं. बिल्ली करीब 1 महीने से उस दरार में फंसी है. जब उन्हें बिल्ली का पैर दिखा तो उन्होंने उसे खाना भी डाल दिया, तब बिल्ली ने खाना अंदर खींच लिया था. शख्स ने भी टॉर्च से लाइट डालकर देखा, तब उसे भी बिल्ली दिखी.
इमारत की दरार में दिखी बिल्ली
ये देखकर शख्स को दया आई और उसने बिल्ली को बाहर निकालने की योजना बनाई. चैलेंज ये था कि वो दरार में हाथ डालकर बिल्ली को नहीं निकाल सकता था, इसलिए उसने दिमाग लगाया और छत पर चला गया. दरअसल, वो दरारा एक चिमनी में थी. छत पर चिमनी के मुहाने पर पहुंचकर शख्स ने दोबारा टॉर्च से देखा, तो उसे बिल्ली बदहाल हालत में नजर आई. लोग इस बात से हैरान हुए कि वो बिल्ली को बचाने के लिए दूर आ गया है, तो शख्स ने कहा कि वो भी जीव है, जिसे जिंदा रहने का हक है. उसके बाद उसने जुगाड़ लगाया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में रस्सी बांधकर उसे चिमनी से नीचे भेजा, मगर बिल्ली उसमें नहीं आ रही थी.
वीडियो हो रहा है वायरल
जब शख्स ने नहीं हुआ तो उसने फौरन फायर ब्रिगेड को कॉल लगाया. वो लोग आए और रस्सी से फंदा बनाकर नीचे बांधा और बिल्ली को उससे पकड़कर बाहर निकाला. बिल्ली की हालत बुरी थी, इस वजह से उसे खिलाया-पिलाया गया. उसके बाद वो वहां से भाग निकली. शख्स ने इस पूरे रेस्क्यू को दो वीडियोज में दिखाया है. एक वीडियो को 34 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई दूसरे को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग कमेंट कर के उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं और उसे इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं.