मॉडल जैसी खूबसूरत लड़की, सड़क किनारे लगाया चाय का ठेला
आपने एक कहावत सुनी होगी, गंदा है पर धंधा है ये! दुनिया में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. उस काम को करने की नीयत अच्छी होनी चाहिए. आज के वक्त में लोग सड़क पर ठेला लगाकर खाने-पीने की चीजें भी बेच लेते हैं क्योंकि वो कमाई का एक अच्छा जरिया बन चुका है और लोग नौकरी करने वालों से ज्यादा पैसा कमा लेते हैं. हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल (Model Chai Wali viral video) हो रहा है, जो रोड पर चाय का ठेला लगाकर चाय बनाती नजर आ रही है. उसने अपनी चाय में जो-जो चीजें डाली, वो देखकर लोगों को काफी हैरानी हुई.
इंस्टाग्राम अकाउंट @thehungrypanjabi_ पर हाल ही में एक वीडियो (Beautiful girl making chai on stall viral video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक खूबसूरत लड़की चाय का ठेला लगाई नजर आ रही है. लड़की का नाम सिमरन गुप्ता है जो गोरखपुर की रहने वाली हैं और ये लखनऊ में ‘मॉडल चायवाली’ के नाम से फेमस हो चुकी है. आपको बता दें कि सिमरन 2018 में मिस गोरखपुर भी रह चुकी हैं.