खेल

Highest Score in T20 Cricket: IPL में तो नहीं, पर टी20 वर्ल्ड कप में जरूर बनेगा 300+ स्कोर! जानिए क्या कहता है गणित

T20 World Cup Records, Highest Score in T20 Cricket:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खत्म होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून के बीच खेला जा रहा है.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टूटने की कगार पर हैं. मगर इन सबके बीच फैन्स को अब भी टी20 क्रिकेट में 300+ स्कोर का इंतजार है. इतिहास में एक बार ऐसा हो चुका है. मगर अब उस रिकॉर्ड के टूटने का रोमांच देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं.

बता दें कि टी20 क्रिकेट में 300+ का स्कोर सिर्फ नेपाल टीम ही बना सकी है. उसने 2023 में यह उपलब्धि हासिल की थी. नेपाल ने हांगझोउ के मैदान पर मंगोलिया के खिलाफ यह कीर्तिमान रचा था. इस मैच में नेपाल ने 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे. मगर इस बार टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स को यह रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिल सकता है.

ऐसे में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज समेत तमाम बड़ी टीमें 300+ का स्कोर आसानी से बना सकती हैं. सबसे बड़ी बात तो यही है कि यह बड़ा और ऐतिहासिक स्कोर ग्रुप स्टेज में ही देखने को मिल सकता है, क्योंकि इन कमजोर टीमों का ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना मुश्किल ही रहेगा

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button