महाराष्ट्र

Mumbai Ghatkopar Incident: मुंबई में तूफान से भारी तबाही, घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, 74 को बचाया गया

महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने के बाद राहत कार्य जारी है. मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस घटना में 43 लोग घालय हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस घटना में 88 लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से 74 को बचा लिया गया. शेष लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.

दरअसल, मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिर गया. वडाला इलाके में भी तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन ‘मेटल पार्किंग टावर’ सड़क पर गिर गया. बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार घाटकोपर में गिरा यह होर्डिंग अवैध था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘‘होर्डिंग के नीचे से अब तक 78 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इनमें 70 घायल हैं. घायलों को मुंबई के अलगअलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’’


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होर्डिंग गिरने के कारण लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. साथ ही घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना प्रार्थना करती हूं तथा राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं.’’

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button