प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रहीं दीपिका पादुकोण? बेबी बंप के साथ ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर एक्शन करती दिखीं एक्ट्रेस
Singham Again: साल 2024, सितंबर महीने में बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ यानी दीपिका पादुकोण मां बन जाएंगी. इस पल को महसूस करने के लिए एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी में जहां ज्यादातर एक्ट्रेस पूरा आराम करने पर ध्यान देती हैं तो वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं.
प्रेग्नेंसी में भी दीपिका पादुकोण का एक्शन जारी
हाल ही में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही ‘सिंघम अगेन’ के सेट से दीपिका पादुकोण की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें वह पुलिस अफसर बनीं हुई दिखाई दे रही हैं और एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है. लुक को पूरा करने के लिए दीपिका ने चश्मा भी लगाया हुआ है.
फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट करने के बाद दीपिका पादुकोण को काम करता देख फैंस भी हैरान रह गए है. बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका ने शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाई है, इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर भी हैं. इससे पहले, दीपिका और रोहित ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें दीपिका शक्ति के किरदार में स्वैग नजर आ रहा था. फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है.