खेल

IND vs ENG: कुलदीप यादव ने धर्मशाला में रच दिया इतिहास, बुमराह को पछाड़ ऐसा करने वाले भारत के बने पहले गेंदबाज

धर्मशाला: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने धर्मशाला टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में पहले ही दिन उनका यह फैसला काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। इसके पीछे भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों के नाक में दम करकर रख दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप के सामने लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी ने महफिल लूट ली।

कुलदीप यादव ने धर्मशाला में खोला पंजा

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली टॉस जीतकर पहली पारी में सिर्फ 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। कुलदीप ने एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरी 5 विकेट ली। उन्होंने पंजा खोल दिया। कुलदीप ने इंग्लिश टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया। 29 साल के इस गेंदबाज ने ओपनर जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स का शिकार किया। कुलदीप ने अपने 15 ओवर के स्पेल में 4.80 की इकॉनमी से 72 रन देकर 5 विकेट लिए। अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के चलते यादव जी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

कुलदीप यादव बने भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

कुलदीप यादव भारत की ओर से गेंदों के मामले में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में जसप्रीत बुमराह जैसे सूरमा को भी पछाड़ दिया। कुलदीप ने यह कारनामा 1871 गेंदों में किया है जबकि अक्षर पटेल ने 2205 तो जसप्रीत बुमराह ने 2465 गेंदों में किया है।

भारत के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट

कुलदीप यादव-1871 गेंद
अक्षर पटेल-2205 गेंद
जसप्रीत बुमराह- 2465 गेंद

बात करें मैच की तो, इंग्लैंड के 218 रन बनाने के बाद उसके जवाब में भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 1 विकेट पर 135 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इंग्लैंड के पास अभी 83 रन की बढ़त है।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button