Rojgar Mela Indore: विश्व सामाजिक न्याय दिवस आज, दिव्यांगों को मिलेंगे नौकरी और स्वरोजगार के अवसर
इंदौर । विश्व सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी को इंदौर जिले में दिव्यांगजनों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने की पहल के तहत रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। ढक्कनवाला कुंआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में दिव्यांगजनों को 40 से अधिक होटल और कंपनियां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसमें शामिल होने के लिए 900 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया है।
जिले के दिव्यांगजनों के लिए रोजगार, स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 900 से अधिक दिव्यांग युवाओं को नौकरी, स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक मेला आयोजित होगा।
मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां जिनमें होटल, हास्पिटल, मार्केटिंग, सेल्स कंपनियां शामिल है, जिनके प्रतिनिधि मौजूद रहकर युवाओं को नौकरी देंगे। साथ ही शासकीय विभाग के अधिकारी दिव्यांगजनों को व्यापार, सेवा, उद्योग क्षेत्र के लिए लोन भी उपलब्ध कराएंगे।
100 को रोजगार मूलक ट्रेनिंग
दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए बड़ी संख्या में प्रायवेट कंपनियां आगे आयी हैं। दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए 40 कंपनियों/होटलों/संस्थानों ने अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही पांच ट्रेनिंग संस्थानों ने 100 दिव्यांग युवाओं रोजगारमूलक ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है।
इसके अलावा 60 दिव्यांगों को व्यापार, सेवा,उद्योग क्षेत्र के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें स्वरोजगार की आवश्यकता है उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु चिन्हांकित किया जाएगा।