Rojgar Mela: 12 से 20 फरवरी तक लगेगा रोजगार मेला, एक हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी
औरैया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में 12 से 20 फरवरी तक रोजगार मेले लगाए जाएंगे। मेले में 1050 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान मेलों में 20 से अधिक कंपनियों के आने की संभावना है।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संयुक्त रूप से करेंगे। 12 को अजीतमल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और 13 को सदर विकासखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला लगेगा।
इसी कड़ी में 15 को भाग्यनगर विकासखंड परिसर में, 16 को अछल्दा विकासखंड परिसर में, 17 को सहार विकासखंड कार्यालय परिसर में, 19 को बिधूना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में और 20 को ऐरवाकटरा विकासखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला लगाया जाएगा।