खेल

रोहित की वर्ल्ड कप टीम में एकदम पक्के, ये हो सकती है 15 सदस्यीय टीम कौन हैं वो 10 खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया था. रोहित ने कहा था कि उन्हें लगभग दस खिलाड़ियों के नाम मालूम हैं, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

Team India for ICC T20 World cup 2024, Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब पांच महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. मगर भारत का टीम कॉम्बिनेशन फाइनल नहीं हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में बड़ा बयान दिया था.

रोहित ने कहा था कि उन्हें लगभग 10 खिलाड़ियों के नाम मालूम हैं जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे. वैसे भारतीय फैन्स के मन में अभी से यह सवाल उठ रहा है कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सकता है…

बल्लेबाज (5): कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर यशस्वी जायसवाल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह और पूर्व कप्तान विराट कोहली का टीम में रहना लगभग तय है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अफगानिस्तान सीरीज के जरिए टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी. वहीं यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी टी20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की भी टीम में जगह पूरी तरह पक्की रहेगी, हालांकि वह फिट हो पाते हैं या नहीं ये देखना होगा.

विकेटकीपर (2): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें ईशान किशन और जितेश शर्मा इस लिस्ट में रह सकते हैं. ईशान को भले ही अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में नही चुना गया था, मगर उन्हें इग्नोर करना चयनकर्ताओं के लिए काफी मुश्किल होगा. ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.

ऑलराउंडर (3): ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो शिवम दुबे का रहना तय है. हार्दिक पंड्या की भी एंट्री पक्की है, हालांकि वह फिट हो पाते हैं या नहीं,ये देखना होगा. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक की एंट्री भी पक्की है. वॉशिंगटन सुंदर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, जो बल्लेबाजी में भी योगदान देने में माहिर हैं.

स्पिनर्स (2): विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है. चूंकि वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है ऐसे में कुलदीप और बिश्नोई काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

तेज गेंदबाज (3): फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. बुमराह और सिराज को अफगानिस्तान सीरीज से रेस्ट दिया गया था. मुकेश कुमार, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. रेस्ट दिया गया था. मुकेश कुमार, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श‍िवम दुबे, रिंकू सिंह, रव‍ि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव (अगर फिट हुए तो), हार्द‍िक पंड्या (अगर फिट हुए तो),  संजू सैमसन/ज‍ितेश शर्मा/ईशान किशन/ऋषभ पंत (इन चार में से कोई दो), रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल.

हित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जियो सिनेमा से कहा था, ‘जब हम वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब हमने टी20 में कई लड़कों को आजमाया. उन्होंने अच्छा भी खेला लेकिन टीम की घोषणा हुई तो कुछ बाहर रह गए. उनके लिये यह निराशाजनक था लेकिन हमारा काम टीम के सामने हर चीज स्पष्ट रखना है. 25-30 खिलाड़ियों के पूल में सभी को पता है कि उनसे क्या अपेक्षा है. हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तय नहीं की है लेकिन दिमाग में तो पता है कि आठ-दस खिलाड़ी कौन होंगे जो चुने ही जाएंगे.’

उधर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया था. द्रविड़ ने जोर देकर कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया टी 20 सीरीज वर्ल्ड कप के लिए चयन का आधार नहीं होंगे. द्रविड़ ने भी कहा था कि आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप टीम चुनी जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप का ऐसा रहेगा फॉर्मेट

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

अगामी टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा.पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:

  1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
  2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयान
  3. . रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
  6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
  8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
  10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
  11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, , डलास
  12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
  13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
  15. . शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
  16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
  17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम
  18. इंग्लैंड, बारबाडोस
  19. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
  20. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  21. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
  22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
  23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
  24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
  25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत,न्यूयॉर्क
  26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
  27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
  28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश
  29. बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
  30. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  31. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
  33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
  34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
  35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
  36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
  37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश
  38. बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
  39. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
  40. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
  41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
  42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
  43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
  44. गुरुवार, 20 जून बी2 बनाम डी2, एंटीगा
  45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
  46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
  47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
  48. शनिवार, 22 जून
  49. , 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
  50. रविवार, 23 जून- ए
  51. 2 बनाम बी1, बारबाडोस
  52. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
  53. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
  54. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट
  55. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
  56. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
  57. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडो
Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button