महाराष्ट्र

‘…तो मेरी पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी’, आदित्य ठाकरे…

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखा है। इसमें फडणवीस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का ऑफर भी दिया गया है। नागपुर में विधानसभा सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने फडणवीस से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ दिया था। आदित्य ने फडणवीस को लिखा लेटर खुद सोशल मीडिया पर जारी किया है। आदित्य ठाकरे का यह लेटर शहर को बदसूरत कर रहे राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग के बारे में है। एक विपक्षी विधायक की हैसियत से मुख्यमंत्री को लिखे गए इस पत्र में आदित्य ठाकरे ने राज्य में बढ़ती जा रही पोस्टर, बैनर- होर्डिंग संस्कृती को लेकर नाराजी व्यक्त की है और राजनीतिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

क्या लिखा है लेटर में?
आदित्य ठाकरे ने फडणवीस को लिखे लेटर की शुरुआत में लिखा है कि हम वर्ष 2025 में प्रवेश करके नए साल की शुरुआत करने वाले हैं। इस मौके पर जनसेवा का संकल्प लेते समय सभी दलीय भेदभाव और विचारधाराओं को एक तरफ रखते हुए नागरिकों को राहत देने के लिए राजनीतिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग पर प्रतिबंध लगाने का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा निर्णय ले सकते हैं। पिछले दो साल में हुए राजनीतिक घमासान के कारण राज्य के लगभग हर शहर में बड़ी संख्या में वैध और अवैध राजनीतिक पोस्टर, बैनर और होर्डिंग देखने को मिलते हैं। इन्हें देखकर एक नागरिक के तौर पर दुख होता है और एक व्यक्ति के तौर पर शहर को बदसूरत बनाए जाने से तकलीफ भी होती है।

सरकार से क्या गुजारिश
आदित्य ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले दो साल में बीएमसी ने चुनिंदा पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टियों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग अभी भी लगे दिखाई देते हैं। अगर इस बचकानी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को किनारे कर सभी राजनीतिक दलों द्वारा अवैध रूप से पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाने का फैसला किया तो हम अपने शहर के नागरिकों को बड़ी राहत दे सकते हैं। इस फैसले से शहर तो साफ सुथरा स्वच्छ दिखेगा ही कार्यकर्ताओं को भी आर्थिक खर्चे मुक्ति मिलेगी। दुनिया में कहीं भी इस तरह के पॉलिटिकल पोस्टर, बैनर और होर्डिंग नहीं लगाए जाते।

मेरी पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी
लेटर में आगे कहा गया है कि मैं आपसे इस दिशा में पहला कदम उठाने का आग्रह करता हूं इस काम में हम आपके साथ हैं। आप सत्ता में मुख्यमंत्री और हम विपक्ष में हैं, लेकिन इस बात के लिए हमें साथ काम करना चाहिए। इस बारे में आपने एक मीटिंग बुलाई या सभी पार्टियों को पत्र लिखा तो मैं और मेरी पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

फडणवीस की प्रतिक्रिया का इंतजारअब देखने वाली बात यह है कि एक अच्छे उद्देश्य को लेकर लिखे गए आदित्य ठाकरे के इस पत्र पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button