जरा हट के

बाबा वेंगा की ये 3 भविष्यवाणी हो गई सच, चौथी भी सही हुई तो मच जाएगी तबाही

लोगों के अंदर अपने भविष्य को लेकर हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है. लोग यह जानने को हमेशा उत्सुक रहते हैं कि आने वाले दिनों में उनके साथ या फिर देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है. देश-दुनिया की इन घटनाओं की भविष्यवाणी की जब भी बात आती है तो दो लोगों का नाम ताजा हो जाता है. एक नास्त्रादमस तो दूसरी बाबा वेंगा… बाबा वेंगा का निधन 1996 में ही हो चुका है, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों का लोहा दुनियाभर में माना जाता है.

बाबा वेंगा बुल्गारिया में रहती थीं. वह अपनी आंखों से देख नहीं सकती थीं, लेकिन आने वाले दिनों को लेकर की गई उनकी कई भविष्यवाणियां सटीक साबित हुईं. वर्ष 2024 अंत के करीब पहुंचने के साथ ही इस साल को लेकर उनकी कई भविष्यवाणियां एक बार फिर सही साबित होती दिखाई दे रही हैं.

आर्थिक संकट की भविष्यवाणी हुई सच
बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2024 में वैश्विक आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने बताया था कि भू-राजनीतिक ताकतों में बदलाव और बढ़ते कर्ज के कारण आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. आज के समय में, उनकी यह भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है. बढ़ती महंगाई, छंटनी और ऊंची ब्याज दरें दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला रही हैं. हालांकि, अमेरिका में मंदी पर बहस जारी है, लेकिन नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (NBER) ने 2020 के बाद से किसी भी मंदी की घोषणा नहीं की है. इसके बावजूद, कई आर्थिक संकेतक चिंता पैदा कर रहे हैं, और वैश्विक वित्तीय अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है, जैसा कि बाबा वेंगा ने पूर्वानुमान जताया था.

2024 रहा सबसे गर्म साल
बाबा वेंगा ने जलवायु परिवर्तन को लेकर भी भविष्यवाणी की थी, जो 2024 में सच साबित हो रही है. बढ़ते तापमान और लगातार बिगड़ते मौसम ने दुनिया को जलवायु संकट की सच्चाई का सामना करने पर मजबूर कर दिया है. 2024 अब तक का सबसे गर्म साल रहने वाला है. इस बढ़ते तापमान ने विश्व नेताओं और वैज्ञानिकों को तत्काल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है.

कैंसर का इलाज
बाबा वेंगा ने 2024 में चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी प्रगति की भविष्यवाणी भी की थी. रूस ने एक टीका बनाने का दावा किया है, जिससे कैंसर ट्यूमर का इलाज करने में मदद मिल सकती है. वहीं हाल ही में, सर्वाइकल कैंसर के इलाज में एक बड़ी सफलता मिली है. उधर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, INTERLACE परीक्षण में पाया गया कि मानक उपचार से पहले कीमोथेरेपी का एक छोटा कोर्स मृत्यु के जोखिम को 40% तक कम कर सकता है. इसके अलावा, कैंसर की पुनरावृत्ति का खतरा भी 35% तक घटा. यह खोज कैंसर के उपचार में सबसे बड़ी प्रगति में से एक मानी जा रही है.

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी
जहां बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां उत्साहजनक हैं, वहीं कुछ डराने वाली भी हैं. उन्होंने 2024 में एक शक्तिशाली देश द्वारा जैविक हथियारों के इस्तेमाल की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन युद्ध और नई तकनीकों के खतरे हमेशा बने रहते हैं.

2024 में बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच होती नजर आ रही हैं. आर्थिक संकट, जलवायु परिवर्तन और चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति ने उनकी भविष्यवाणी को और प्रासंगिक बना दिया है. उनकी सकारात्मक और नकारात्मक भविष्यवाणियों का मिश्रण आज भी लोगों के बीच उत्सुकता और बहस का विषय बना हुआ है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button