तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरने से दो युवकों की मौत
डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि जहां पर तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिंडौरी करंजिया से खन्नात मार्ग की यह पूरी घटना है, जहां तेज रफ्तार बाइक चालक पुलिया से टकरा गया था और नीचे गिर गया। बाइक पर दो लोग सवार थे, दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया लाया गया। इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि मृतक लोक सिंह परस्ते और शैलेंद्र सिंह केवलारी थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर के रहने वाले हैं। यह हादसा करंजिया थाना क्षेत्र के नदिया टोला में हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।