छत्तीसगढ़

अनोखी शादी : संविधान की शपथ लेकर एक दूजे के हुए प्रेमी जोड़े

रायगढ़। अब तक आपने अग्नि के फेरे लेकर, काजी से कबूलनामा कराकर, पादरी के सामने या कोर्ट में शादी होते देखा होगा, लेकिन रायगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े ने संविधान की शपथ लेकर शादी की है. यह मामला कापू गांव का है, जहां यमन लहरे और प्रतिमा महेश्वरी ने संविधान की शपथ लेकर गुरु घासीदास जयंती के दिन शादी की है. इस शादी की चर्चा छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में हो रही है.

इस अनोखी शादी में न सात फेरे हुए और न ही बैंड बाजा बजा और न ही कोई मंत्रोच्चार, क्योंकि यह शादी सामान्य तरीके से वरमाला पहनाकर और संविधान के निर्माता बाबा साहब आंबेडकर के चित्र के सामने संविधान की शपथ दिलाकर संपन्न हुई है.
कापू में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान इस प्रेमी युगल ने अपने विवाह का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उनकी इच्छा के अनुसार भारत के संविधान की शपथ लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए. इस अनोखी शादी में दूल्हा- दुल्हन के माता-पिता के साथ समाज के लोगों ने भी शिरकत की और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया.

क्या कहते हैं पति-पत्नी

इस संबंध में लड़के यमन लहरे ने बताया कि वह एक दूसरे को चाहते थे और बड़े बुजुर्गों को अपने प्यार के बारे में बताते हुए उनका राय लेकर गुरु घासीदास मंदिर में शादी करने का फैसला लिया और बाबा अंबेडकर को शाक्षी मानकर दोनों ने शादी की है. शादी में होने वाले फिजूल खर्च को बचाने के लिए उन्होंने यह फैसला किया. वहीं युवक की पत्नी प्रतिमा महेश्वरी ने कहा कि गुरु घासीदास जयंती पर संविधान को अपना मानकर हम दोनों ने शादी का विचार करते हुए हम दोनों ने शादी की है और दोनों बहुत खुश हैं. इस अवसर पर उन्हें परिजनों के अलावा पूरे समाज का आशीर्वाद मिल रहा है.

समाज के लोगों के साथ पड़ोसियों ने भी दी बधाई

रायगढ़ जिले के कापू में हुई इस शादी के दौरान उपस्थित समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारा समाज संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास के मार्गों पर चलने वाला समाज है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलने वाला समाज है. भीमराव अंबेडकर ने स्वतंत्रता का अधिकार जो दिया है, जिसके तहत हर व्यक्ति अपना स्वतंत्र फैसला ले सकता है. हमें एक आवेदन प्राप्त हुआ और उसके बाद उन्होंने फैसला किया. दोनों बालिग हैं और दोनों परिवार से चर्चा करते हुए उनकी सहमति लेकर गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कापू में संविधान को शपथ लेते हुए बाबा गुरु घासीदास के मार्गों पर चलने के लिए जैतखाम का भ्रमण कराते हुए विधिवत शादी कराई गई है.

समाज में संविधान हमेशा सर्वोपरी : विजय शर्मा

इस संबंध में स्थानीय भाजपा नेता विजय शर्मा भी संविधान को साक्षी मानकर हुई शादी के गवाह बने. उनका कहना था कि दोनों युगल ने जब संविधान की शपथ लेकर शादी करने का निर्णय लिया तब उन्हें लगा कि यह फैसला क्यों लिया गया है, लेकिन इनके समाज में संविधान को हमेशा सर्वोपरी माना गया है और संविधान के हिसाब से ही इनका कार्य होता है. संविधान के विपरीत ये लोग कोई कार्य नहीं करते. समाज के प्रमुख ने संविधान को सामने रखकर प्रस्तावना के जरिये दूल्हा-दुल्हन को शपथ दिलाई और विधिवत शादी की घोषणा भी की. इस दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे साथ में रहना चाहते हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button