स्कूल ड्रेस वाली वायरल फास्ट गर्ल ने जीता सचिन का दिल, जहीर की याद दिला रहा बॉलिंग एक्शन
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जिस छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसकी पहचान सुशीला मीणा के रूप में हुई। राजस्थान के एक गांव की उभरती हुई बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला मीणा इंटरनेट पर छाई हुई है। एक वायरल वीडियो में सुशीला को नंगे पैर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाया गया है, जो उनके जुनून को दिखाता है।
सचिन तेंदुलकर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा की इस सहज, सरल बॉलिंग एक्शन को देखकर जहीर खान की याद आ गई। गेंद रीलिज करने से पहले सुशीला मीणा जिस अंदाज में जम्प कर रही है, वो महान तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी हर तक मिलता-जुलता है। सचिन ने अपने पोस्ट में जहीर खान को टैग किया था।
भारत के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘आप बिलकुल सही हैं। इस बच्ची का एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह अभी से काफी प्रतिभाशाली लग रही है।’
इस वीडियो को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर ईश्वर आमलिया नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था, जो सुशीला के कोच हो सकते हैं। इंटरनेट पर वीडियो वायरल है। क्लास पांचवीं में पढ़ने वाली ये बच्ची स्कूल ड्रेस में जैसे गेंदबाजी कर रही है, वो ये बताने के लिए काफी है कि ग्रामीण भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने साल 2000 में डेब्यू किया था। अपने करियर के दौरान भारत के तेज आक्रमण की रीढ़ बन गए।
जहीर के नाम 311 टेस्ट विकेट और 282 वनडे विकेट हैं। तेंदुलकर द्वारा सुशीला का वीडियो शेयर करना सिर्फ प्रतिभा को प्रोत्साहन नहीं है, बल्कि अपरंपरागत माहौल में पनप रही युवा प्रतिभाओं की पहचान भी है। सुशीला जैसी अनगिनत लड़कियां हैं, जिन्हें सही कोचिंग और मेंटॉरशिप मिली तो वह वैश्विक मंच पर चमक सकती है।