नए साल में बदल जाएंगे Amazon Prime मेम्बरशिप के नियम
नई दिल्ली. आप मूवीज और वेब सीरीज के शौकीन हैं तो आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो मेम्बरशिप भी जरूर होगी. अगर ऐसा है तो आपका ये जानना जरूरी है कि अमेजन आने वाले साल में मेम्बरशिप के नियमों में कुछ बदलाव करने वाला है. अब आपके दिमाग में ये बात जरूर आ रही होगी कि क्या अमेजन मेम्बरशिप की कीमतें बढ़ाने वाला है? आइये जानते हैं कि अमेजन आखिर क्या प्लानिंंग कर रहा है.
खबर ये है कि अमेजन भारत में अपनी प्राइम मेंबरशिप शर्तों में बदलाव कर रहा है. एक समय में एक ही अकाउंट से कितनी स्ट्रीमिंग हो सकती है, इसके नियमों में बदलाव होंगे. कंपनी अब टीवी की संख्या पर कैप लगा सकती है. इस बात को आप ऐसे समझें कि आपके मेंबरशिप पर दो या तीन टीवी पर अमेजन प्राइम की स्ट्रीमिंग हो रही है तो अब नए साल से संभवत: आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार प्राइम मेंबर्स, अब अधिकतम दो टीवी के साथ पांच डिवाइस पर प्राइम वीडियो एक्सेस कर सकेंगे. दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखने वाले यूजर को अब तीसरे टीवी पर देखना जारी रखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. अमेज़न हेल्प पेज के अनुसार, यह बदलाव जनवरी 2025 से लागू होगा. फिलहाल प्राइम मेंबर्स डिवाइस के प्रकार पर कोई प्रतिबंध के बिना अधिकतम पांच डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
बता दें कि Netflix ने भी एक साल पहले ऐसे ही कदम उठाए थे. कंपनी, अमेजन प्राइम मेंबरशिप में कई प्लान देती है. मंथली 299 रुपये, तिमाही 599 रुपये और सालाना 1499 रुपये का प्लान उपलब्ध है. इसमें प्राइम लाइट जैसे कुछ और सब्सक्रिप्शन ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत 799 रुपये प्रति वर्ष है और प्राइम शॉपिंग एडिशन की कीमत 399 रुपये सालाना है.
कंपनी ने भले ही कीमतों में कोई परिवर्तन न किया हो. लेकिन यूजर को एक्स्ट्रा डिवाइस जोड़ने के लिए अलग से भुगतान करना होगा. अगर आप टीवी स्ट्रीमिंग पर बहुत अधिक निर्भर हैं तो आपको अपनी जेब थोडी हल्की जरूर करनी पड सकती है.