Gold की फीकी हुई चमक
शादियों का सीजन खत्म हो चुका है। अब पौष का महीना शुरू हो गया है और साथ ही खरमास की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान शादियां नहीं होंगी। ऐसे में सोने और चांदी की कीमत में कमी आने लगी है। सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत कम हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक सोने की कीमत 17 दिसंबर को 324 रुपये गिरकर 76584 रुपये पर पहुंच गई है। अब सोने के अलावा चांदी की कीमत भी 514 रुपये गिरी है। चांदी की कीमत प्रत्येक एक किलो के लिए 89001 रुपये हो गई है। आईबीए की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए है। बता दें कि ये मूल कीमत है, जिसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है।
वहीं 23 कैरेट सोने की कीमत अब 323 रुपये नीचे गिरकर 76277 रुपये पर पहुंच गई है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 297 रुपये नीचे गिरकर 70151 रुपये हो गई है। वहीं 18 कैरेट सोना खरीदने के लिए अब 243 रुपये कम खर्च करने होंगे, क्योंकि इसका दाम 57438 रुपये हो गया है। सर्राफा बाजार में 14 कैरेट सोना भी 189 रुपये कम होकर 44802 रुपये पर पहुंचा है।
हालांकि मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार की सुबह सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। सोने की कीमत 59 रुपये की तेजी के साथ 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 59 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,264 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,654.69 डॉलर प्रति औंस हो गया।