गाबा टेस्ट में बारिश ने डाला खलल, भारत 30.5 ओवर के बाद 105/5
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd टेस्ट, डे 4 LIVE Score: भारतीय टीम पर तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन बचाने की मुश्किल चुनौती है.टीम इंडिया ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. पैट कमिंस ने रोहित को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम के लिए एक छोर पर केएल राहुल डटे हुए हैं. राहुल ने 85 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर तीन रन दौड़कर टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा. बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारत ने 5 विकेट पर 101 रन बना लिए थे. भारत 30.5 ओवर के बाद 105/5
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. आज इस टेस्ट मैच का चौथा दिन है. खेल के तीसरे दिन बारिश की वजह से भारतीय पारी में 17 ओवर का खेल हो सका. भारतीय बल्लेबाज बारिश के बाद गाबा की पिच पर आसानी से फिसलते चले गए. टॉप के चार बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में ढेर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क ने खासकर भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 51 रन बना