सरकारी नौकरी पाकर लौटा बेटा, मां को सलामी, देखने पहुंच गया पूरा गांव
सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह की चीज़ें देखने को मिल जाती हैं. कभी कुछ मज़ेदार दिख जाता है तो कभी कुछ ऐसी चीज़ें, जिन्हें देखकर हम पलभर के लिए ही सही भावुक हो जाते हैं. इस वक्त भी एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो आपको भावुक कर देगा. ये एक बेटे की कामयाबी पर उसकी मां की प्रतिक्रिया को दिखा रहा है.
कोई चीज़ किसी के लिए क्या मायने रखती है, ये हम तब तक नहीं समझ सकते, जब तक कि हमने उसे महसूस न किया हो. एक ऐसा ही वीडियो देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी, जो एक बेटे और मां की खुशी के पल हैं. बेटा कड़ी मेहनत के बाद जब कामयाबी का स्वाद चखता है, तो उसे देखकर न मां की आंखों से आंसू रुकते हैं और न ही बेटा खुद पर काबू रख पाता है.
मां के आगे बेटे का सैल्यूट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फौजी अपनी वर्दी में घर पर लौटता है. पूरा गांव उसे देखने के लिए तैयार खड़ा है. उसके घर के लोग फूल-मालाओं के साथ उसका स्वागत करने को तैयार हैं. इसी बीच वो अपने जूते उतारकर वर्दी में परेड करता हुआ अपनी मां के पास पहुंचता है और उनके गले लग जाता है. इस वक्त दोनों ही इतने भावुक होते हैं कि रो पड़ते हैं. आसपास के लोगों की आंखों में भी आप आंसू देख सकते हैं. ये वीडियो काफी भावुक करने वाला है.
सरकारी नौकरी का ये है मतलब
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tejas_defence_academy_kuchamn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 7 दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 7.9 मिलियन यानि करीब 80 लाख लोगों ने देखा है और 6 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है – ‘एक गरीब परिवार के लिए नौकरी क्या होती है, वीडियो में देखिए’. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है कि ये दिल को छू लेने वाला वीडियो है.