घायल बच्ची की मां ने दिखाया साहस : पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ,
गरियाबंद. एक के बाद के 2 लोगों पर हमला करने वाला आदमखोर तेंदुआ अब वन विभाग के पकड़ में है. इसको पकड़ने के लिए घायल बच्ची की मां ने साहस दिखाते हुए तेंदुए पर जाल फेंका, जिसमें से तेंदुआ बाहर नहीं आ पाया और ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया. जैसे ही तेंदुआ जाल में फंसा ग्रामीणों ने जाकर उसे दबाया रखा ताकि फिर से जाल से बाहर न निकल पाए, लेकिन पकड़े जाने के बाद तेंदुआ के बॉडी में किसी भी प्रकार का कोई हलचल नहीं है, जिससे वन अधिकारी भी चिंतित हैं.
एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि तेंदुए को कब्जे में लेने के बाद, अब उसे जंगल सफारी ले जाने की तैयारी हैं. इसकी स्थिति के बारे में कुछ देर बाद स्पष्ट पता चल जाएगा.
जानकारी मुताबिक, बारूका में युवक मनहरण यादव (30 वर्षीय) पर हमले के बाद तेंदुए ने एक ढाई साल की किरण बतलाया को भी घायल कर दिया था. 4 घंटे में आदमखोर तेंदुआ अबतक दो लोगों पर हमला कर चुका था. तेंदुआ बच्ची के घर के पास ही घूम रहा था. जब दोबारा तेंदुआ घर के पास पहुंचा तो बच्ची की मां ने हिम्मत दिखाकर वॉलीबॉल नेट फेंककर उसे फंसा लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.