रोजगार

बलौदाबाजार रोजगार मेले में 297 पदों पर नौकरी का मौका 

बलौदाबाजार: आज के दौर में बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. हर राज्य में नौकरियां कम है और उसमें आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं की संख्या ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में भी बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है. जब से सूबे में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार आई है. नौकरियों को लेकर काम होता दिख रहा है. सरकारी और निजी क्षेत्रों में वैकेंसी आ रही है. कई सरकारी विभागों में भी नौकरी आई है. इसी सिलसिले में बलौदाबाजार में सोमवार 16 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. यहां 297 पदों पर भर्ती की जाएगी.

निजी कंपनियों में डायरेक्ट इंटरव्यू का मौका: बलौदाबाजार लाइवलीहुड कॉलेज सकरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. यहां विभिन्न कंपनियों के 297 पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे उन युवकों और युवतियों को मौका मिलेगा जो एक अदद नौकरी की तलाश में हैं. उम्मीदवारों को अपनी योग्यताओं और अनुभव के अनुसार निजी कंपनियों में नौकरी दी जाएगी. इसके लिए डायरेक्ट इंटरव्यू होगा.

रोजगार मेले का समय क्या?: रोजगार मेले को लेकर जो समय तय किया गया है. उसके तहत बेरोजगार युवक युवतियों को सकरी लाइवलीहुड कॉलेज में सुबह 11 बजे पहुंचना होगा. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेले का आयोजन राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़ की तरफ से किया गया है. जिसमें जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र भी अहम भूमिका निभा रहा है. निजी कंपनियों के कुल 297 पदों पर भर्ती होगी.

रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों की जानकारी: रोजगार मेले में एलआईसी एजेंट की नियुक्ति के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम में कुल 20 पद खाली है. इसके लिए योग्यता 12वीं पास है. इसी तरह बीमा सखी के भी कुल 20 पद हैं. इसकी योग्यता भी 12वीं पास रखी गई है. मिसो कोरियर ऑफिस बलौदाबाजार के लिए भी वैकेंसी है. इसमें मैनेजर के लिए एक पद और डिलीवरी ब्वॉय के लिए 10 पद है. मैनेजर पद के लिए स्नातक योग्यता और डिलीवरी ब्वॉय के लिए 12वीं पास योग्यता रखी गई है. इसके लिए युवक ही आवेदन कर सकते हैं.

अन्य निजी कंपनियों में भी नौकरी के मौके: इसके अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रायपुर के लिए कुल 60 पदों पर नौकरी है. निजी हेल्पलाइन संस्था के लिए 60 पदों पर वैकेंसी है. बिजनेस सॉल्यूशन संस्था के लिए 100 पदों पर नौकरी है. इनमें योग्यता 12वीं से स्नातक तक रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र मार्कशीट, डिग्री और पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) के साथ उपस्थित होना पड़ेगा. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भी आना होगा. अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर भी आवेदक रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button