खेल

2024: टी20 क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन से दुनिया को किया हैरान

साल 2024 खत्म होने वाला है, ये साल क्रिकेट जगत के लिए बेहतरीन और यादगार रहा है। वहीं टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में एक यादगार साल साबित हुआ है। इस साल ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ- अपनी सभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज भी अपने नाम की हैं। भारत की इस सफलता के पीछे भारतीय खिलाड़ियों का बड़ा हाथ रहा। 

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने साल 2024 में 13 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 436 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 180.16 का रहा। इसके साथ ही संजू सैमसन की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। 

तिलक वर्मा

इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी अगर ये कहा जाए कि साल 2024 टी20 फॉर्मेट में तिलक वर्मा के अपने नाम का परचम लहराया है। उन्होंने इस तरह से बल्लेबाजी की वह खास था। इस साल उन्हें महज 5 मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन इन मैचों में अपनी काबिलियत साबित कर दी। तिलक ने 2 शानदार शतक लगाए, जिनमें से उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120* रन रहा। उनकी बल्लेबाजी औसत 102 की रही और स्ट्राइक रेट भी 187.73 का था, जो कि टी20 फॉर्मेच में शानदार है। इस साल उन्होंने  306 रन बनाए। 

रोहित शर्मा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। साल 2024 के टी20 सीजन में शानदार प्रदर्शन के मामले में वह तीसरे स्थान पर रहे। इस साल उन्होंने 11 मैचों में 42 की औसत से 378 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.16 था। 11 मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121* रन रहा। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। रोहित शर्मा 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे प्रमुख बल्लेबाज के रूप में सामने आए। उन्होंने 8 मैचों में 36.71 की औसत और 156.70 की स्ट्राइक रेट से कुल 257 रन बनाए। 

रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। सूर्या ने 2024 में 18 मुकाबलों में हिस्सा लिया और 17 पारियों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भई ठोकी और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 8 मैचों में 28.42 की औसत और 135.37 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए। 

हार्दिक पंड्या

वहीं ये साल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। 2014 में हार्दिक ने 17 मुकाबले खेले। उन्होंने 14 पारियों में 352 रन बनाए, जिनमें 6 बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड है। उनकी बल्लेबाजी औसत 44 रही, जबकि स्ट्राइक रेट 150.42 की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने 8 मैच खेले, जिसमें 6 पारियों में 48 की औसत और 151.57 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button