ऑस्ट्रेलियाई, स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक ठोक कर बना दिया गजब रिकॉर्ड
पर्थ: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए तीसरे वनडे में दमदार शतक लगाया। मंधाना ने सिर्फ 103 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक जमाया। वनडे फॉर्मेट में मंधाना के करियर का यह 9वां शतक था। इसके अलावा मंधाना भारत के लिए वनडे में क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है।
मंधाना ने अपने करियर की 91वीं वनडे पारी में 9 वां शतक लगाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था। मिताली राज ने भारत के लिए वनडे में 211 पारियों में कुल 7 शतक लगाए हैं। हालांकि, शतक के बाद मंधाना अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाई और 105 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने अपनी इस पारी में 109 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 299 रनों मिला। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एनाबेल सदरलैंड की शतक के बाद एश्ले गार्डनर और ताहलिया मैकग्राथ ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। एनाबेल सदरलैंड ने जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 गेंद में 110 रन बनाए तो गार्डनर ने 64 गेंद में 50 रनों का योगदान दिया जबकि ताहलिया मैकग्राथ ने भी 50 गेंद में 56 रनों की पारी खेली।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए सीरीज के पहले मुकाबले भी कुछ खास नहीं रहे थे। मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल ली थी। वहीं स्मृति मंधाना की शतकीय पारी के बावजूद तीसरे वनडे में मैच भी भारतीय महिला टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही। मंधाना के अलावा टीम इंडिया के लिए और कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए।