फटे कपड़े और हाथ में कटोरा, एक दिन में कितना कमा लेते हैं भिखारी? युवक ने दिखाई कटोरे की ताकत
सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें सामने आती है जिसमें ये बताया जाता है कि किस तरह कुछ भिखारी दिनभर भीख मांगते हैं, उसके बाद आराम की जिंदगी जीते हैं. भारत के रईस भिखारियों की खबर भी काफी चर्चा में रही थी. इनमें से एक भिखारी तो मुंबई में फ़्लैट का मालिक भी निकला. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या वाकई भारत में भीख मांगकर जिंदगी गुजारना आसान है?
कोलकाता में रहने वाले एक युवक ने लोगों की इसी कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश की. इस युवक ने एक दिन के लिए भिखारी बन कोलकाता की सड़कों पर भीख मांगा. इसके बाद लोगों को दिखाया कि आखिर एक दिन में वो कितने पैसे कमा पाया. जब दिन के आखिर में लोगों ने उसकी कमाई देखी तो अचम्भित रह गए. सच है सोशल मीडिया पर जो भी दिखाया जाता है वो हमेशा सही नहीं होता.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चौबीस घंटे का भिखारी बनने का चैलेंज लिया था. इसमें शख्स ने फ़टे कपड़े पहनकर चौबीस घंटे कोलकाता की सड़कों पर भीख मांगा. चैलेंज के आखिर में ये पता करना था कि एक दिन में भिखारी कितने पैसे कमा लेते हैं. गली-चौराहे और लोगों के पास जा-जाकर पैसे मांगते इस युवक को कई बार बेइज्जत होकर खाली हाथ लौटना पड़ा. जबकि कई लोगों ने उसे एक या दो रुपए देकर भगा दिया
की इतनी कमाई
वीडियो में युवक ने लोगों से जमकर भीख मांगी. किसी ने उसे दो रुपए दिए तो किसी ने यूं ही भगा दिया. चौबीस घंटे तक भीख मांगने के बाद युवक के बाद कुल 34 रुपए ही जमा हो पाए. युवक ने आखिर में इन पैसों को एक जरूरतमंद महिला को दे दिया. लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस शुरू कर दी. कई लोगों का कहना था कि ये एक दिन बर्बाद कर युवक ने बड़ा नुकसान कर डाला. जबकि कई लोगों को आखिर में जरूरतमंद महिला को पैसे देना पसंद आ गया. बता दें कि युवक सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है.