सिराज और हेड को लड़ना पड़ा भारी, ICC देगा कड़ी सजा
एडिलेड: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आपस में भिड़ने पर सजा मिल सकती है। पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट के दौरान आपस में उलझने के लिए आईसीसी की आचार संहिता का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने यह दावा किया है।
इसलिए नहीं हुए निलंबित
‘डेली टेलीग्राफ’ और ‘कोड स्पोर्ट्स’ सहित कई रिपोर्टों में कहा गया है कि सिराज और हेड को सोमवार को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को उनके पिछले अच्छे रिकॉर्ड के कारण निलंबन का सामना करने के बजाय केवल जुर्माना या फटकार लगने की संभावना है।
कब हुआ था विवाद?
मैच के दूसरे दिन हेड और सिराज आपस में उलझ गए थे। हेड 140 रन बनाने के बाद जब सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए तो दोनों खिलाड़ियों के बीच नोक झोंक हुई। हेड ने कहा कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की सराहना की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टकराव के बाद दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की थी।
मैच के बाद दोनों में सुलह
ट्रेविस हेड ने यहां तक कह दिया कि सिराज ने तारीफ को गलत समझा जबकि भारतीय तेज गेंदबाज ने इसका जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया है। हालांकि, सिराज और हेड दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया और टेस्ट मैच के अंत में विवाद को खत्म भी कर दिया। हेड ने यह भी पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से बात की और इस घटना को पीछे छोड़ने का वादा किया। शतकीय पारी खेलने वाले हेड को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।