‘बेबी जॉन’ ट्रेलर: बेटी के लिए खून की नदियां बहा रहे वरुण धवन
एटली की फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के साथ साल का अंत एक धमाके के साथ होने जा रहा है। पहले से ही इसके बेहतरीन कट और गाने ‘नैन मटक्का’ ने दर्शकों को इंप्रेस किया है और अब मेकर्स ने 9 दिसंबर को लगभग 10,000 लोगों की भारी भीड़ के बीच पुणे में इसके भव्य ट्रेलर को लॉन्च किया। ट्रेलर में वरुण धवन की झलक देखकर काफी अलग सा लग रहा है। साथ में कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी हैं। सलमान खान अपने कैमियो में खूब जच रहे हैं।
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ, मेकर मुराद खेतानी और एटली ट्रेलर लॉन्च में थे। मशहूर डीवाई पाटिल कॉलेज में सितारों से भरा जश्न मनाया गया, जिसमें ‘बेबी जॉन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ। वरुण धवन ने हाल ही में शहर में 100 फीट के एक बड़े से पोस्टर को दिखाया था जिसके बाद से ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई।
‘बेबी जॉन’ ट्रेलर
मेकर्स ने 9 दिसंबर को ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज किया। इसमें वरुण धवन को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया गया है, जबकि जैकी श्रॉफ फिल्म में विलन के रोल में खतरनाक दिख रहे हैं। बेबी जॉन का ट्रेलर जबरदस्त है और फिल्म की रिलीज ने पहले से ही लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। वरुण धवन ने बेबी जॉन का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक्शन, फायर और अनस्टॉपेबल गुड वाइब्स! बेबी जॉन यह सब लाता है! #बेबीजॉनट्रेलर अभी आ रहा है।’
‘बेबी जॉन’ के गाने
जहां ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, वहीं Baby John के दिलचस्प पोस्टर और गानों ने भी अब तक फैंस को बांधे रखा है। पहला गाना ‘नैन मटक्का’ 25 नवंबर को रिलीज़ होने के बाद इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हो गया, फैंस ने इस पर खूब सारे रील्स भी बनाए। इस बीच, दूसरा गाना ‘पिकले पोम’ सिर्फ 3 दिन पहले रिलीज हुआ और पहले से ही वायरल हो रहा है। ट्रैक में वरुण धवन को बाल कलाकार ज़ारा ज़्याना के साथ अपने मज़ेदार डैड-गर्ल वाइब्स को दिखा रहे हैं।
सलमान खान का कैमियो
वहीं एटली ने ये भी कंफर्म कर दिया है कि सलमान खान फिल्म में कैमियो रोल में होंगे। यहां तक कि सलमान की झलक भी ट्रेलर में दिख ही गई है। उनका एक अलग फैनबेस है जो इसे देखकर खुशी से झूम रहा है।
‘बेबी जॉन’ रिलीज डेट
एटली, कैलीज़ और सुमित अरोड़ा की लिखी, ‘बेबी जॉन’ एटली की 2016 रिलीज़ तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। जहां वरुण धवन लीड रोल में हैं, वहीं कीर्ति सुरेश इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।