अन्य खबरें

Redmi Note 14 Series 5G ने की एंट्री, 90W की चार्जिंग

नई दिल्ली. Xiaomi ने आज अपनी मिड-रेंज सीरीज Redmi Note 14 Series 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में कंपनी ने अपने 4 वेरिएंट को पेश किया है, जिसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल हैं. इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको तगड़े फीचर्स के साथ काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा. शाओमी ने अपने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए इस मिड-रेंज वो सारी खूबियां दे दी हैं जिनकी यूजर्स सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं. स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही शाओमी ने ईयरबड्स Redmi Buds 6 और आउटडोर स्पीकर भी लॉन्च किए हैं.

Redmi Note 14 5G सीरीज स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में लाया गया है. इस स्मार्टफोन सीरीज में ग्राहकों को फैंटम पर्पल, मिस्टीक व्हाइट और टाइटन ब्लैक जैसे रंग मिलेंगे. आइए जानते हैं Redmi Note 14 5G में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे और स्मार्टफोन की कीमत कितनी तय की गई है.

Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत
Redmi Note 14 5G में एक पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट किनारे और पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्टर, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. रेडमी नोट 14 5जी सीरीज को HyperOS के साथ लाॅन्च किया गया है. रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. Redmi Note 14 5G के 6GB/128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 8GB/128GB मॉडल की कीमत ₹18999 रुपये और 8GB/256GB मॉडल की कीमत ₹20,999 रुपये रखी है.

Redmi Note 14 Pro 5G
रेडमी नोट 14 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. मिड-रेंज डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट की पावर मिलती है. यह स्मार्टफोन 50MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं. रेडमी नोट 14 प्रो 5जी 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 25,999 रुपये है. इस फोन की पहली 13 दिसंबर को होगी.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button