वरमाला से पहले दुल्हन का ‘ड्रामा’, रील्स पर नाचते नहीं थक रही,’बस करदे बहन’
जब शादी-ब्याह का सीज़न होता है, तब हमें सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें हम बार-बार देखना चाहते हैं या फिर उन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं, जिसमें इंस्टाग्राम रील्स की दीवानी दुल्हन वरमाले से पहले गजब का ड्रामा कर रही है.
आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का खुलकर नाचना मानो ट्रेंड सा बन गया है. इस वीडियो में भी अपनी वरमाला की रस्म से ठीक पहले दुल्हन को इस तरह से नाचते देखकर रिश्तेदार भी शरमा रहे हैं. कोई भी उसके इस डांस पर उसे चीयर नहीं कर रहा है, बावजूद इसके दुल्हन है कि नाचना बंद ही नहीं कर रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, दुल्हन सज-धजकर तैयार खड़ी है. इसी बीच उसके सेलेक्ट किए हुए गाने या फिर यूं कहें कि रील्स के क्लिप बजने लगते हैं. दुल्हन मगन होकर इन पर नाचना शुरू कर देती है. जैसे-जैसे क्लिप बदलती है, दुल्हन नाचती ही चवी जाती है. वहां पर आसपास दिख रहे लोग उसे भौचक्के होकर देख रहे हैं, न तो कोई खुशी का रिएक्शन दे रहा है और न ही किसी तरह का हूटिंग साउंड आ रहा है. इतने के बाद भी दुल्हन अपने में ही मगन है
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर reena.pal.1656 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे एक दिन के अंदर ही 4 मिलियन यानि 40 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सवा लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. बात करें इस पर आने वाले कमेंट की, तो वो और भी ज्यादा दिलचस्प हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘मौत आ जाए पर ऐसी इंस्टाग्राम पर नाचने वाली दुल्हन न मिले’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘शादी है या कार्टून नेटवर्क.’