बिहार में लगेगा दो दिवसीय मेगा जॉब कैंप, दो हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
गया. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इन युवाओं को जॉब पाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. दरअसल, 6 और 7 दिसंबर को गया के नियोजनालय के द्वारा दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया ज रहा है. इस नियोजन मेले मे 2000 से अधिक अभ्यर्थियों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिलेगी. मेले में लगभग 50 नियोजन कंपनी भाग ले रही है.
18 से 45 वर्ष तक के आठवीं, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए पास वैसे अभ्यर्थी जो जाॅब की तलाश कर रहे हैं और बैंकिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, टेक्निकल, सुरक्षा, सेल्स, मार्केटिंग इत्यादि सेक्टर में कैरियर ढूंढ रहे हैं तो उनके लिए जाॅब का सुनहरा अवसर है.
नियोजन उप निदेशक मगध प्रमंडल राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इस जॉब कैंप में मगध प्रमंडल के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल और नवादा जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे और जाॅब का अवसर प्राप्त कर सकेंगे. विभिन्न नियोजन कंपनी में जाॅब लोकेशन गया तथा आस-पास के जिले में ही होगी. इसके अलावा इस दो दिवसीय जॉब कैंप में कई कंपनी बिहार से बाहर दूसरे राज्य में रोजगार देगी. इस नियोजन मेला की पूरी प्रकिया नि:शुल्क है और चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर 35 हजार तक की सैलरी मिलेगी. इसके अलावे कई कंपनी ईपीएफ, इएसआईसी, टीए डीए और एकोमोडेशन की सुविधा भी प्रदान करेगी.
इच्छुक अभ्यर्थी जो जाॅब की तलाश में हैं, वे 6 और 7 दिसंबर को गया के राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज केंदुई के मैदान में पहुंच जाएं. अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा और जरुरी कागजात लेकर अवश्य पहुंचे. नियोजन मेला में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन भी आवश्यक है. इस संबंध में नियोजन उप निदेशक मगध प्रमंडल राजीव रंजन कुमार ने बताया कि यह मगध क्षेत्र के युवाओं के जाॅब पाने का बेहतर मौका है. इस नियोजन मेला के जरिए 2 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को जाॅब मिलेगी.