ज्योतिषी

9 to 15 December साप्ताहिक लकी राशिफल : परिवर्तन योग से सिंह, कुंभ समेत इन 5 राशियों को मिलेगी करियर में सफलता

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में परिवर्तन योग बनने जा रहा है। इस हफ्ते चंद्रमा मेष राशि में और मंगल कर्क राशि में होंगे जिससे इन दोनों ग्रहों का परिवर्तन योग बनने जा रहा है। ऐसे में चंद्रमा और मंगल के शुभ स्थिति में होने से 5 राशियों को विशेष रूप से लाभ मिलने वाला है। परिवर्तन योग से मेष, मिथुन, समेत 5 राशियों के जातक जो भी करियर से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे थे वह सब अब समाप्त हो जाएंगी। इस हफ्ते चंद्रमा के शुभ रहने से आपको एक साथ कई कार्यों में सफलता मिलने वाली है। जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा। जानते हैं इस हफ्ते की लकी राशियां कौनसी हैं। जानें इस हफ्ते का साप्ताहिक लकी राशिफल…

मेष राशि के लोगों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह जीवन की बड़ी बाधाओं को दूर करने वाला रहेगा। पिछले लंबे समय से आप जिन समस्याओं के आप जूझ रहे थे उन्हें इस हफ्ते सभी मुश्किलों से राहत मिलने वाली है। इसी के साथ यह सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में भी काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। आज आपके लिए समय बहुत ही शुभ और सफल रहने वाला है। इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें आज नए अवसर प्राप्त होंगे। इसी के साथ आज नौकरीपेशा जातकों के पदोन्नति मिलने की संभावनाएं हैं। साथ ही प्रेम संबंधों में भी मजबूती आएगी। साथ ही आपके अपने लव पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। इस हफ्ते आपके अंदर एक अलग ही ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। साथ ही इस हफ्ते आपकी सेविंग्स भी पहले से कहीं ज्यादा अच्छी रहेंगी।

मिथुन राशि के लोगों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह सुख समृद्धि और सफलता लेकर आने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत में परीक्षा प्रतियोगिता की तैयार में लगे लोगों को कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इस राशि के जो लोग करियर को लेकर परेशान हैं उन्हें इस हफ्ते कोई खुशखबरी मिल सकती है। यानी इस राशि के जो लोग मनचाही जगह ट्रांसफर या प्रमोशन पाना चाहते हैं उनकी इच्छा इस हफ्ते पूरी हो जाएगी। इस हफ्ते आपको सरकारी से जुड़ी योजनाओं से लाभ मिल सकता है। जिन लोगों के पैतृक संपत्ति से संबंधित से संबंधित विवाद चल रहा है उन्हें सुलझाने से आप राहत की सांस ले पाएंगे। साथ ही इस हफ्ते आपके अपने प्रेम संबंधों में आ रही गलतफहमियों को दूर करने में भी सफल रहेंगे। आपको अपना रिश्ता फिर से नए जैसा महसूस होगा। सप्ताह के दूसरे भाग में आपको पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से सुलझाने से आप राहत की सांस लेंगे।

सिंह राशि के लोगों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह सफलता और सौभाग्य लेकर आने वाला है। इस सप्ताह आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी। इस सप्ताह करियर और व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं मनचाही सफलता दिलाएगी।नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह बेहतरीन कहा जा सकता है। इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह के लोगों का भरपूर सहयोग आपको मिलेगा। उनके सहयोग से आपके कई बिगड़ा काम बनते जाएंगे। साथ ही युवाओं का अधिकांश समय इस हफ्ते मौज मस्ती में बीतने वाला है। इस सप्ताह संतान से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपके सुख और सम्मान में वृद्धि करने वाली साबित होगी। बात करें आपकी लव लाइफ की तो इस हफ्ते आपका दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। इसी के साथ आपके आय के स्रोत भी बनेंगे जिससे आपकी बैंक बैलेंस बढ़ेगा।

कुंभ राशि के लोगों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह व्यापार के लिहाज से शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह की शुरुआत में व्यापार के सिलसिले में आप कहीं बाहर जा सकते हैं। जो आपके लिए सुखद और लाभदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कुछ ऐसे लोगों से सलाह मिलेगी। जो आपको करियर में नई दिशा देने में मदद करेंगे। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे छात्रओं को कोई सुखद और शुभ समाचार मिल सकता है। यह सप्ताह आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है। क्योंकि, इस राशि के जो लोग किसी के भी साथ लव रिलेशन में हैं उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यानी परिवार के लोग आपकी शादी के लिए रजामंदी दे सकते हैं।

मीन राशि के लोगों के लिए दिसंबर का यह सप्ताह शुभ और सफलता लेकर आने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में खुशियों से जुड़े तमाम दरवाजे आपके लिए खुलते जाएंगे। आज आपको सत्ता व सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद और जिम्मेदारी भी मिल सकती है। इस राशि के जो लोग बाहर जाकर पढ़ाई करने का विचार कर रहे थे उनके लिए इस सप्ताह रास्ते खुलते जाएंगे। यदि आपका कोर्ट कचहरी से जुड़ा कोई मामला चल रहा है तो इस हफ्ते आपको उसमें सफलता मिल सकती है। इसी के साथ शादीशुदा जातकों के लिए जीवन बहुत ही सुखमय रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को इस हफ्ते लाभ और प्रगति का रास्ता दिखाई देगा।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button