मध्यप्रदेश
आपसी रंजिश, युवक को उतार दिया गया मौत के घाट
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आने वाले गाडरवारा में पानी की टंकी के पास गुरुवार की शाम को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, युवक का नाम मधुर चौरसिया था और पुरानी रंजिश के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया गया है, यह घटना पानी की टंकी के पास की है।
हमलावरों ने अचानक युवक पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है,पुलिस अभी आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का कारण सामने आया है।