मध्यप्रदेश
लटेरी में खेत में पानी पला रहे दो भाइयों की करंट लगने से मौत
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आने वाले लटेरी में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना बुधवार सुबह की है दोनों भाई खेत में पानी दे रहे थे घटना का पता चलते ही परिजन दोनों को लेकर लटेरी अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लटेरी में रहने वाले बंजारा परिवार के गजराज सिंह और निहाल सिंह खेत पर काम करने के लिए गए थे और खेत पर पानी दे रहे थे।
दोनों टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई, लटेरी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।