लंदन से पढ़ाई… बन बैठी डायरेक्टर, सचिन तेंदुलकर ने बिटिया Sara को दी बड़ी जिम्मेदारी
Sara Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर ने अपनी बिटिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का महाशतक बनाने वाले दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने सारा को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बना दिया है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाने वाले 51 वर्षीय सचिन ने इसकी जानकारी बुधवार को सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने सारा की डायरेक्टर पद पर नियुक्ति की पुष्टि की. 27 वर्षीय सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर की डिग्री ली है. सारा सचिन की बड़ी बेटी हैं.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट किया, ‘ मुझे यह शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में बतौर डायरेक्टर में रूप में शामिल हुई हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकल पड़ीं तो यह इस बात की याद दिलाता है कि ग्लोबल लर्निंग कैसे हर किसी को मिल सकती है.’
अर्जुन तेंदुलकर गोवा की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. 25 साल के अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. अर्जुन ने अपने पिता की तरह रणजी डेब्यू में शतक जड़ा. वह सबसे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में मुंबई ने उनके बेस प्राइज 30 लाख में खरीदा. अर्जुन ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया था.
अर्जुन को बेस प्राइज 30 लाख में मुंबई ने खरीदा
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित दो दिवसीय खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई ने उन्हें दोबारा 30 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया. रणजी ट्रॉफी में उन्हें मुंबई की ओर से मौके नहीं मिल रहे थे. इसके बाउ उन्होंने गोवा का रुख किया. वह 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए के 15 और 24 टी20 मैच खेले हैं.