CSK का यह स्टार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबजों की जमकर कुटाई कर रहा
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। शिवम दुबे फिलहाल सैयद मुश्ताल अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं। सर्विसेस के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। शिवम ने मुंबई के लिए 36 गेंद में 199.22 के स्ट्राइक रेट से 71 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी उन्होंने 7 दनदनाते हुए छक्के भी लगाए। इसके अलावा उनकी पारी में 2 चौके भी शामिल थे।
शिवम दुबे की इस तूफानी अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही मुंबई ने सर्विसेस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर के खेल में 192 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, शिवम दुबे ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल किया। शिवम ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। शिवम के अलावा मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 46 गेंद में 70 रनों की पारी खेली।
बता दें कि शिवम जब से चेन्नई सुपर किंग्स की टी में आए हैं तब से उनके खेल में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। यही कारण है कि शिवम दुबे को सीएसके की टीम ने 12 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया। ऐसे में आईपीएल 2025 में शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। वहीं उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते तो उन्होंने सीएसके के लिए 396 रन बनाए हैं। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सिर्फ रन ही नहीं बल्कि मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाई।
इंडियन प्रीमियर लीग में अगर शिवम दुबे के प्रदर्शन की बात करें तो वे 2019 से लेकर अब तक कुल 65 मैच खेल चुके हैं। इसमें शिवम ने 146.68 के स्ट्राइक रेट से 1502 रन बनाए हैं। इसमें शिवम के नाम 9 फिफ्टी भी शामिल है। वहीं गेंदबाजी में शिवम ने 5 विकेट भी लिए हैं।