तकनीकी

घर में मां-बाप रिसीव नहीं कर पाते WhatsApp पर वीडियो काॅल? चेंज करने कहें ये Settings

आज लोग इंस्टैंट मैसेजिंग और वीडियो काॅल के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) का खूब इस्तेमाल करते हैं. अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड है तो आप व्हाट्सऐप के जरिए किसी से भी बात कर सकते हैं. लेकिन देखा जाता है कि नए फोन में लोगों को व्हाट्सऐप वीडियो काॅल रिसीव करने में दिक्कत होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नए फोन में पहली बार व्हाट्सऐप चलाते समय आपको कुछ परमिशन देने होते हैं. बिना परमिशन दिए फोन पर वीडियो या वाॅइस काॅल फीचर काम नहीं करता है.

खासकर जब आप अपने घर में बुजुर्गों को नया फोन दे रहे हैं तो व्हाट्सऐप का ये सेटिंग जरूर ऑन करके दें, ताकि वे जरूरत पड़ने पर आसानी से वीडियो या वाॅइस काॅल कर पाएं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप व्हाट्सऐप में वीडियो और वाॅइस काल के लिए सेटिंग कैसे सही कर सकते हैं.

यहां आपको केवल दो सेटिंग्स को बदलना है. सबसे पहले आपको वहां दिख रहे Camera ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको “Allow only while using the app” ऑप्शन को सलेक्ट करना है. इससे व्हाट्सऐप का कैमरा एक्सेस ऑन हो जाएगा.

इसके बाद वापस व्हाट्सऐप के परमिशन पेज पर जाएं. अब आपको माइक्रोफोन एक्सेस ऑन करना होगा. इसके लिए दिख रहे माइक्रोफोन (Microphone) ऑप्शन को सलेक्ट करें. इसे सलेक्ट करने के बाद आपको “Allow only while using the app” को सलेक्ट करना है. ये दो सेटिंग सही करने के बाद आप आसानी से WhatsApp पर वीडियो और वाॅइस काॅल कर पाएंगे.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button