मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ की सामने आ चुकी है OTT रिलीज डेट,

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 246.77 करोड़ का कलेक्शन किया है। और अब महीनेभर बाद इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ से सजी ये मूवी अब अब कहां और कब देख सकते हैं, आइए बताते हैं।

यह फिल्म रामायण से प्रेरित है और अजय देवगन द्वारा निभाए गए डीसीपी बाजीराव सिंघम की कहानी पर आधारित है। सिंघम को जब मालूम चलता है कि अर्जुन कपूर के किरदार डेंजर लंका नामक अपराधी ने उसकी पत्नी अवनि (करीना कपूर) का अपहरण कर लिया है तो वह पूरी पुलिस फोर्स के साथ उसे पकड़ने के लिए लग जाता है। अंत में सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिलता है। और ‘लेडी सिंघम’ के रूप में दीपिका पादुकोण भी जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आती हैं।

‘भूल भुलैया 3’ के साथ बड़े पर्दे पर टकराई ‘सिंघम अगेन’ को उस तरह से रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी मेकर्स ने उम्मीद की थी। हालांकि यह 2024 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। और अब ये ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 दिसंबर, 2024 को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह कथित तौर पर प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।

फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारे हैं। इसके अलावा, इसमें उमर हफीज के रूप में जैकी श्रॉफ, एसीपी देविका सिंह के रूप में श्वेता तिवारी, गृह मंत्री राज जयशंकर के रूप में रवि किशन और एसीपी दया शेट्टी के रूप में दयानंद शेट्टी भी हैं।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button