मध्य प्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व होगा शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क, केंद्र ने दी मंजूरी
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क को वाइल्ड लाइफ पार्क का दर्जा दे दिया है। एक से दो दिनों में सर्टिफिकेट शिवपुरी पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि माधव पार्क में जल्द ही टाइगर की संख्या 3 से बढ़कर 5 होने वाली है। फिलहाल यहां 2 टाइगर लाए गए थे, जिन्होंने अपने परिवार का विस्तार कर लिया है। अब जल्द ही एक नर और एक मादा टाइगर भी लाए जाएंगे, ताकि पार्क का ईको सिस्टम बेहतर हो सके। माधव नेशनल पार्क में सुविधाओं और संसाधन का विस्तार करने की जानकारी देते हुए सिंधिया ने बताया कि यहां जल्द ही 13.5 किलोमीटर लम्बी दीवार बनाई जा रही है।
इससे पहले शनिवार को उन्होंने निजी तौर पर माधव पार्क पहुंचकर करोड़ों रुपए की सौगात दी थी, जिनमें संसाधनों के साथ-साथ निर्माण कार्य भी शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए सिंधिया ने बताया कि गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में भू-माफिया, राशन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयां हुई हैं।
इसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। अशोकनगर में राशन माफिया के खिलाफ हुई एक बड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए सिंधिया ने बताया कि हमारा प्रशासन किसी तरह के माफिया को नहीं पनपने देगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जर्मनी, यूके यात्रा को सफल बताते हुए कहा है कि विदेशी दौरा प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। सिंधिया ने बताया कि 80 हजार करोड़ रुपए निवेश के प्रस्ताव केवल जर्मनी से मध्यप्रदेश को मिले हैं। खासकर, ऑटो सेक्टर में बड़ा निवेश संभावित है। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव बधाई के पात्र है। सिंधिया के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विदेश यात्रा के दौरान इतिहास रचा है। चर्चा करते हुए सिंधिया ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की है।