न प्रीति जिंटा, न जूही चावला, ये स्टार है IPL की ‘चीफ ग्लैमर गर्ल’, नेटिजेंस की बनीं फेवरेट, अरबों में नेटवर्थ
नई दिल्ली: ‘आईपीएल मेगा ऑक्शन’ के पहले दिन बॉस लेडीज पर सबकी निगाहें रहीं. पंजाब किंग्स की प्रीति जिंटा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं, वहीं ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ की काव्या मारन नीले रंग के पैंटसूट में दिखीं, जिन्होंने अपने निर्णयों और रिएक्शन से पूरे दिन नेटिजेंस का ध्यान खींचा. लोग उनकी तारीफ करते रहे. वे जूही चावला, प्रीति जिंटा और सुहाना खान जैसे सितारों के बीच आईपीएल की ‘चीफ ग्लैमर गर्ल’ बनकर उभरीं.
काव्या मारन ऑक्शन के पहले दिन काफी एक्शन में नजर आईं, जिनकी बदौलत ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ के लिए पहला दिन काफी प्रोडक्टिव रहा. फ्रेंचाइजी की सीईओ ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा. उन्होंने ईशान किशन सहित कुछ खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगाई और जब ईशान उनकी टीम का हिस्सा बने, तो ऑक्शन टेबल पर राहत भरी सांस ली. उनका रिएक्शन नेटिजेंस का दिल जीत रहा है. काव्या मारन जब साल 2023 में वायरल हुई थीं, तब लोगों का उन पर ध्यान गया था.
काव्या मारन के पिता कलानिधि मारन भारत के अमीर शख्सियतों में से एक हैं और वे सनराइजर्स के सह-मालिक हैं. जनभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, काव्या की नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये हैं. काव्या की नेटवर्थ उनके पिता से काफी कम है, लेकिन कम उम्र में उनके बिजनेस की समझ काबिले तारीफ है.
काव्या मारन कॉमर्स और बिजनेस की पढ़ाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग के सनराइजर्स ईस्टर्न केप की भी मालकिन हैं. काव्या मारन पिछले कुछ सालों से आईपीएल ऑक्शन और खेलों का प्रमुख चेहरा बनकर उभरी हैं. वे आईपीएल का एक पॉपुलर चेहरा बन गई हैं. वे कैमरों का ध्यान खींचती हैं. लोग उन्हें पसंद करते हैं.
टॉप वीडियो